Simple Way To Learn Knowledge

LightBlog

Latest

Tuesday, July 3, 2018

डॉक्टर अब्दुल कलाम के प्रेरणादाई विचार

     भारत का एक बेहतरीन राष्ट्रपति अपना पूरा जीवन देश के प्रति समर्पित किया | अगर उनका एक भी विचार अपने जीवन में लागू किया तो हमारा जीवन सफल हो सकता है| डॉक्टर अब्दुल कलाम इस शख्स का नाम है  | अब्दुल कलाम कोभारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता है भारत की टेक्नोलॉजी को एक  ऊंचे स्थान पर ले जाने वाला  एक ही व्यक्ति  जिसका नाम का नाम अब्दुल कलाम है|  गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद  भी   मैंने अपने सपनों को कभी छोड़ा नहीं|  चलिए  उनके प्रेरणादाई विचार  को पढ़ते हैं

1.जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए मान लीजिए आप कामयाब हो गए

2. अगर तुम सूरज की  तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो

3.शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है चाहे वह माउंट एवरेस्ट का शिखर हो आपका CAREER

4.इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं


5.सपना वो नहीं जो नींद में देखे अपने वह है जो आपको नींद नहीं आने दे

6.आकाश की तरफ देखिए हम अकेले नहीं हैं तेरा  ब्रह्मांड हमारे साथ है  सपने देखने वाले और मेहनत करने वालों के सपने पूरे करने में  समस्त ब्रह्मांड उनकी मदद करता   है

7.मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूं लेकिन लेकिन मैं  अपना हैंड  किसी भी व्यक्ति को  दे सकता हूं  जिसको मदद       की जरूरत है सुंदरता दिल में होती है चेहरे में नहीं

8. हमें हिम्मत नहीं छोड़नी चाहिए और  हमें समस्याओं को  अपने को हराने की अनुमति नहीं देनी चाहिए

9.इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है

10.अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होना पड़ेगा

11.आपका सबसे अच्छा टीचर आप की  पिछली गलती है

12.हमें नौकरी चाहने वालों की बजाय नौकरी  देने वाला बनना  होगा

13.मैं हमेशा इस बात को स्वीकार  करने में तैयार रहता हूं मैं कि कुछ चीजें बदल नहीं सकता

14.एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है

15.ब्लैक कलर भावनात्मक रूप से बुरा होता है लेकिन एक ब्लैकबोर्ड विद्यार्थियों की जिंदगी bright बनाना है

No comments:

Post a Comment