कम पैसों में 5 बिजनेस आइडिया ?
Business Idea |
दोस्तों अगर आप खुद का एक सेल्फ स्टार्टर बिजनेस चालू करना चाहते हो.आप कुछ अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो इससे अच्छी इनकम के साथ वह प्रोडक्ट आपका बिजनेस मॉडल बन जाए. तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कम पैसों में 5 बिजनेस आइडिया. जिसे आप 5 Lac तक के निवेश में में शुरू कर सकते हैं.
जैसे कि किसी भी बिजनेस की सफलता के पीछे एक अच्छे बिज़नेस आईडिया का हाथ होता है. ऐसे कई उदाहरण है जिन्होंने एक बिजनेस आइडिया को सफलता कि और तक पहुंचाया .देश और दुनिया में अपना और अपने देश का नाम कमाया.
अगर किसी भी इंसान को बिजनेस के बारे में खयाल आए तो सब से पहले उसे लगता है कि बिजनेस मतलब ज्यादा पैसा. इस बात से दुखी होकर इस विचार को त्याग देते हैं. इसी परेशानियों को देखते. मैं आपको कम लागत वाले बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप 5 Lac के कम लागत में शुरू कर सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं कम पैसे में 5 बिजनेस आइडिया कौन-कौन से हैं.
1. पानी की टैंक साफ करना :
Water Tank Machine |
पानी की टैंक को साफ करने के बिजनेस को 5 Lac के निवेश तक आसानी से किया जा सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने वाले व्यक्ति को तकनीक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. क्योंकि इस बिजनेस में कमाई तब होती है जब आप किसी घर ,बिल्डिंग, हॉस्पिटल, होटल ,स्कूल, कॉलेज इत्यादि में उपलब्ध पानी एकत्रित करने वाले Tank की वैज्ञानिक तरीकों कों Vacuum Cleaner की मदद से साफ करते हैं. इसलिए बिज़नेस Idea को करने वाले व्यक्ति को इसकी जानकारी बहुत आवश्यक है.
ज्यादातर आपने देखा होगा कि इस बिजनेस के बारे में लोगों को पता ही नहीं है. जिनको पता है उनको हिम्मत नहीं है यह सब करने की क्योंकि उनको लगता है कि इस बिजनेस में मुनाफा नहीं है.दोस्तों हमारे घर, कॉलेज ,कमर्शियल बिल्डिंग,हॉस्पिटल की जगह पर टैंक में पानी भरा रहता है. लेकिन कोई भी इसे साफ नहीं करता और आपको पता है कि सबसे ज्यादा बीमारियां पानी की वजह से फैलती है. इस बिजनेस मैं आपको कोई भी कंपटीशन नहीं देनी पड़ेगी क्योंकि ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है और आप इस बिजनेस को करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
2.Tour Guide Business :
दोस्तों इस Business को करने के लिए आपको स्थानीय जानकारी होना बहुत आवश्यक है. आपको लोकल कल्चर और हिस्ट्री के बारे में इंटरेस्ट है. इसलिए आपको उस जगह की इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, लोकेशन और हिस्ट्री के एरिया के बारे में पता होना चाहिए. के साथ आपको लोगों से अच्छे बातें और व्यवहार करना आना चाहिए. अगर आप में यह कला है, तो आप आसानी से Tour Guide Business को कर सकते हैं.
आप जिस जगह पर टूर गाइड कर रहे हैं. उस जगह के ऐतिहासिक तत्वों के बारे में पता होना चाहिए. उसे दूसरों के सामने पेश करना रहना चाहिए. इसके लिए एक पॉपुलर लोकेशन चाहिए होता है जहां पर अधिक टूरिस्ट आते हो. आपको सिंपल टिप्स देना चाहता हूं टूर गाइड बिजनेस के बारे में.
1.Survey Location:
ज्यादातर लोकेशन इस बिज़नेस में सूट नहीं करते. तो आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में मालूम होना चाहिए यहां पर ज्यादातर टूरिस्ट आते रहते हैं, जिससे आपको अच्छी खासी इनकम होगी.
2.Research:
आपको ऐसी जगह रिसर्च करनी होगी जहां पर ज्यादा लोग उस जगह को देखने आते हैं. उस जगह के बारे में आपको काफी रिसर्च करनी पड़ेगी. इसे से आपको सावधानी से देखना पड़ेगा.3.Practice:
आप अपने दोस्त के सामने इस इसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं और इसके लिए पूरी प्लानिंग भी कर सकते हैं. आपको बिल्कुल घबराना नहीं है पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बात करनी है.
4.Advertise:
अगर आप को प्रॉपर लोकेशन मिल गई तो आप को क्लाइंट को Find करना Easy होगा. इसके लिए आपको एडवर्टाइज लगानी पड़ेगी जैसे कि एयरपोर्ट ,बस स्टेशन ,कॉमन टूरिस्ट अट्रैक्शन एंड रेस्टोरेंट.
5.Schedule:
जब आप अपना First टूर गाइड बिजनेस कर रहे हैं.टूर गाइड को Schedule करना काफी हार्ड होता है सबसे पहले आप कहां पर हो और किस टाइम पर करना है सेट करना पड़ेगा. पर देखना पड़ेगा कि आप कितने टूर को 1 हफ्ते में कंप्लीट करते हैं. आपको स्पेशल एक्टिविटी कर सकते हैं अपने टूर के लिए.
3.अगरबत्ती का बिजनेस:
Agarbatti |
हमारे देश में अगरबत्ती को हर रोज हर दिन हर दुकान में प्रतिदिन प्रयोग में लाया जाता है. इसीलिए इसकी मांग बाजारों में हमेशा बनी रहती है. अगरबत्ती बनाने की मशीन को 70 हजार से 1 Lac तक बाजार में आसानी से मिल जाती है. इसीलिए यह बिजनेस 5 Lac से भी कम पैसे में शुरू किया जा सकता है. एक अनुमान के मुताबिक 1 किलो अगरबत्ती उत्पादन में 12 से ₹15 तक का लाभ मिल सकता है. ऑटोमेटिक मशीन 1 दिन में 70 किलो तक अगरबत्ती बना देती है. अगरबत्ती काफी बड़ा मैनुफैक्चरिंग बिजनेस है.क्योंकि इसकी डिमांड हर वक्त ज्यादा रहती है और उत्सव में इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ती है. इसे आप घर पर भी शुरू कर सकते हैं.
Choose right area:
आपको ऐसी जगह ढूंढनि होगी जहां पर आपको सबसे ज्यादा Profit हो सके. आप Raw अगरबत्ती produce करके मार्केट में सेल करवा सकते हैं और उसका प्राइस ₹10 Rs प्रती 10 किलो. ₹10 /Kg प्रॉफिट काफी जबरदस्त है क्योंकि एक हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन 70 To 80 Kg अगरबत्ती बना लेती है केवल 10 घंटे में.
Profit 1 Machine In 1 day = 70 kg * 10 = 700 /-
Profit 1 Machine In 1 month = 700 *30 =21000/-
और आपको इसके लिए और सामग्री की भी आवश्यकता होती है जैसे कि,
Bamboo Stick
Agarbatti material supplier
4.Paper cup and Plate:
Paper Plate Machine |
दोस्तों यह वातावरण के अनुकूल बहुत अच्छा बिजनेस है. अगर आप इस बिजनेस को अच्छे plan के साथ शुरू करते हैं तो आप इस से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो. Paper प्लेट बनाने की मशीन ज्यादा महंगी नहीं है तो इसलिए इसे 5 lac कम आवेश में शुरू किया जा सकता है.
फायदे :
1. हाई मार्केट डिमांड(High Market Demand)
2.No Qualification And Social Demand
3. गवर्नमेंट स्कीम से आप लोन भी उठा सकते हैं.
4. मशीन से Work कर सकते हैं.
5. Small Investment Huge Profit
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको बेहतर पेपर Cup चाहिए होते हैं . किसी मार्केट से अच्छे पेपर कब Find कीजिए .
5.Fast Food:
Fast Food |
इसमें आपको फूड लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी. शुरुआती दौर में इस बिजनेस को 5 lac की कम आवेश में शुरू किया जा सकता और इससे काफी हद तक आगे बढ़ाया जा सकता है. Fast food में आपको सभी आइटम Serve करने पड़ते हैं पर वह भी फास्ट.इसके लिए आपको कई सारी रिसर्च करनी पड़ती है. आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ सकते हैं जिसने पहले Fast food का बिजनेस किया हो.
Conclusion:
देखिए दोस्तों कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता .आपको अगर किसी भी क्षेत्र में पैसा कमाना हो तो आप इन बात बिजनेस आइडिया को यूज़ कर सकते हो. आप काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अंदर के टैलेंट को कभी बाहर नहीं निकाल सकते क्योंकि हमें फुर्सत ही नहीं है और हम कभी सोचते भी नहीं. ज्यादातर पैसों की तंगी से हम कोई भी काम कर लेते हैं.
लेकिन आप कम लागत के बिजनेस में यह सारे बिजनेस कर सकते हैं. जिससे आपको कम पैसों में ज्यादा प्रॉफिट मिल सके आप इसे साइड बिजनेस के तौर पर भी यूज़ कर सकते हैं और आप का ऊपर का खर्च बिजनेस की वजह से चल जाएगा.
अगर आपके कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके नीचे बता दीजिए
धन्यवाद.....!
No comments:
Post a Comment