Simple Way To Learn Knowledge

LightBlog

Latest

Tuesday, July 3, 2018

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

स्वामी विवेकानंद के बारे में जितना कहना उतना कम है |स्वामी विवेकानंद तेजस्वी टैलेंट का भंडार चीन का भारत के प्रति और नवयुवक के प्रति उत्साह काफी बढ़िया है|उनकी प्रभावी शक्ति के कारण भारत में काफी ऊंचे स्थान पर है|
नवयुवक के लिए वह एक प्रेरणादाई कमजोर और उदास रहने वालों के लिए एक ही विचार काफी है|
तो चलिए आप उनके बारे और उनके अनमोल विचारों के बारे में जानते हैं

1.खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है

2.एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों ठोकर खाने के बाद ही होता है
उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए

3.संभव की सीमा जानने का केवल एक मार्ग है असंभव से भी आगे निकल जाना

4.जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी

5.सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना| स्वयं पर विश्वास करो

6.सभी शक्तियां आपके भीतर हैं मतलब कुछ और कुछ भी कर सकते हैं 7.जितना अध्ययन करते हैं उतना ही हमें अपने अञान का आभास होता है 8.जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकता 9.ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से ही हमारी हैं| वह हम हैं तो हम अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं
कि कितनाअंधकार है
10.जब तक जीना तब तक सीखना यानी अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ है
11. पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर विरोध होता है और फिर स्वीकार किया जाता है 12. जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है 13.आप जैसा विचार करोगे वैसे हो जाओगे अगर आप अपने आप को निर्मल मानते हैं तो आप निर्मल हो जाओगे समर्थ मानते हो समर्थ हो जाओगे 14. किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह गिरे तो बीच की तरह ताकि दोबारा उठ कर किसी मकसद के
लिए जंग कर सके

No comments:

Post a Comment