Job Vs Business |
दोस्तों मैं आर्टिकल में यह लिख रहा हूं जॉब अच्छी रहती है या फिर बिजनेस. अपने कई तरह के आर्टिकल पढ़ चुके होंगे कि जॉब काफी बोरिंग होता है और बिजनेस करना बहुत बढ़िया होता है .ग्लैमर है पैसा है और बहुत कुछ है. दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि असल में होता क्या है. क्या है जॉब क्या है बिजनेस एडवांटेज डिसएडवांटेज यह सब मैं इस आर्टिकल में क्लियर कर रहा हूं. तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को पूरी तरह पता चल जाएगा की असल में होता क्या है. तो चलिए शुरू करते हैं.
तो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं कि जॉब और बिजनेस के बारे में तो फिर क्या अच्छा रहता है. अगर आपको रिस्क नहीं लेना है. या फिर आप प्रेशर हैंडल नहीं कर सकते. अपनी लाइफ लिमिटेड जी सकते हैं. या फिर आप यह सोच रहे हैं कि महीने की पगार आ जाए और हम इससे काफी खुश होंगे. बस हमारी यही लाइफ टाइम चलती रहे और हमें किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. तो फिर आप Job ही करें और इस Business कि Field में ना आए.
Job |
Job Advantages:
1.देखिए आप जहां पर काम कर रहे हो अगर आप का काम अच्छा है और पूरी इमानदारी से अपना काम कर रहे हो. तो फिर आपकी जॉब बनी रहेगी और आपके पास एक सिक्योरिटी बनी रहेगी और जितना भी आप कमा रहे हो उतना हर महीने आता रहेगा और धीरे-धीरे आपका पेमेंट इनक्रीस हो जाएगा.
Disadvantages:
1.जॉब में आपकी जो Growth होती है. वह आपके काम पर डिपेंड नहीं करेगी वह होगी तब होगी .1,2 साल मैं.
ऐसा नहीं है कि आपको अभी भी 20 हजार मिल रहा है और 2 साल बाद आपको 50000 मिल जाए.तो जॉब में ऐसा कभी नहीं होता. प्रमोशन होगी पर यह सब चीजें एक लिमिट में होगी ऐसा नहीं है कि वह डबल ट्रिपल में होगा. होगा पर एक लिमिट में होगा धीरे-धीरे 10,20 पर्सेंट.
2.जॉब में ग्रोथ काफी स्लो रहती है.आपको ऑफिस में पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ेगा. यह एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. अगर आप सोच रहे होंगे कि आप अपने मन की करेंगे तो बस यह तो नहीं होगा. वही काम कर सकते हैं जो आपका Boss कहे. आप जितना चाहे उतना दिमाग का यूज ना करें.
3. जब मैं आपका टाइम आपका नहीं है. मतलब आप कहीं जॉब कर रहे हो तो आपको टाइम पर जाना पड़ेगा . आप जॉब 10:00 बजे जाएंगे और आप का टाइमिंग 9:00 बजे का है. जॉब में ऐसा नहीं होता आपको टाइम पर ही जाना पड़ेगा. आपको हर दिन एक रूटीन के साथ चलना पड़ेगा. चाहे आपको जाना हो या ना. हॉलीडे भी आपकी Fix रहती है. जॉब में ज्यादा छुट्टियां नहीं मिलती. जो भी जॉब कर रहे हो उनके लिए तो ठीक है पर जिन्होंने अभी तक जॉब नहीं की वह लोग यह चीज़ समझ ले और यह सारी चीज आपके साथ होने वाली है.
BUSINESS:
Business |
अब बात करते हैं बिजनेस की देखिए अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जो रिस्क ले सकते हैं प्रेशर हैंडल कर सकते हैं और किसी भी सिचुएशन में आप खुद को स्टेबल रख सकते हैं. जिसको डर नहीं लगता की फेल हो जाए . क्योंकि अगर आप बिजनेस करेंगे तो उतार चढ़ाव तो चलता ही रहेगा. 1 दिन ऑफ प्रॉफिट में रहेंगे और दूसरे ही दिन आप लॉस में चले जाएंगे. तो बिजनेस में यह चीज करनी पड़ेगी. तो अगर आपको बिजनेस करना है तो एक आपकी मेंटलिटी और पॉजिटिव थिंकिंग बरकरार रखनी है. पॉजिटिव एटीट्यूड रखना बहुत जरूरी है.
लोग कहते हैं कि यहां बैठे बैठे बिजनेस में काफी पैसा आ जाता है और जो कंपनी के फाउंडर होते हैं उनको कुछ काम नहीं करना पड़ता . ऐसे ही घर बैठे बैठे बहुत करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. यह बहुत बड़ी गलतफहमी है. बहुत बड़ी गलत Myth है. अगर कंपैरिजन की बात करू के job हिसाब से आपको बिजनेस में 4 गुना तक ज्यादा काम करना पढ़ सकता है.देखिए बिजनेस में आपको काम ज्यादा करना ही पड़ेगा इस चीज को आप समझ लीजिए.
Advantages:
1. बिजनेस का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि यहां पर आपको लिमिट में नहीं रहना पड़ता. आप अपनी मर्जी के मालिक रहते हो. जितना आपको आपके बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं वह आप वह कर सकते हैं. आपको किसी के अंदर काम करने की कोई जरूरत नहीं रहती. ऐसा नहीं रहता कि अगर आप बिजनेस में अभी ₹10000 कमा रहे हैं. तो 1 साल बाद आप ₹10000 ही कमा रहे हैं. आपने मेहनत कीअच्छे तरीके से आपके बिजनेस को आगे बढ़ाया. तो फिर आप लाखों भी कमा सकते हो. इस हिसाब से जॉब में आपके साथ ऐसा नहीं होने वाला जॉब में हर चीज की लिमिट होती है और उस लिमिट को आप क्रॉस नहीं कर सकते और job से करोड़ों रुपए कमाना बहुत इंपॉसिबल है. अगर आप एक फिक्स और रूटीन लाइफ जीना चाहते हो तो फिर आप जो ही कीजिए.
आप चाहे जितनी भी एग्जांपल उठा कर लीजिए धीरूभाई अंबानी, बिल गेट्स jeff bezos . आप उनकी हिस्ट्री उठाकर देख लीजिए वह बिजनेस करके ही अमीर बन चुके हैं. कोई भी जॉब करके नहीं अमीर बना.
2.बिजनेस में आपको किसी की सुनने की जरूरत नहीं होगी आप अपने खुद के बॉस है और आप को खुद ही टेंशन हो गई थी आपको और ज्यादा काम करना है आपको बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए ताकि आपको और ज्यादा प्रॉफिट हो और यह इसका बहुत बड़ा एडवांटेज है. आप को ऑफिस पॉलिटिक्स किसी भी तरह की कोई भी चीज भेजने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि आप अपने दम पर आगे बढ़ रहे हैं.
कई तरह के लोग कहते हैं कि paisa हो तो बिजनेस करें. देखिए बिजनेस करने के लिए आपको करोड़ों रुपए की कोई जरूरत नहीं है. यह नहीं होता कि जिनके पास करोड़ों रुपए है वही बिजनेस कर सकता है. इंटरनेट पर सर्च कर लीजिए बहुत सारे आईडिया है जिनसे आप बिजनेस कर सकते हैं. इंडियन गवर्नमेंट भी बिजनेस करने के लिए लोन भी देती है. जैसे कि मुद्रा लोन की योजना गवर्नमेंट में स्टार्ट की है तो अगर आपको बिजनेस करना है तो इन चीजों की हेल्प की एक लीजिए. यहां पर आपको विदाउट किसी सिक्योरिटी के 10 lac रुपए तक का लोन मिल सकता है. इसके बाद Skill India की बहुत सारी वर्कशॉप हो रही है आप उसे भी ज्वाइन कर सकते हैं और गवर्नमेंट काफी मदद कर रहे कि आप अपना बिजनेस करें आप भी आगे बढ़े और लोगों को भी आगे बढ़ाएं.
Conclusion:
दोस्तों अच्छा बुरा कुछ नहीं होता.यह आपकी मेंटलिटी पर होता है. अगर आप कोई भी काम कर रहे हो और उस काम में आप Satisfy पाए हैं. आपको बेनिफिट मिल रहा है आपका Knowledge बड़ रहा है. तो फिर आप उस काम को करते रहिए पर आप ऐसे जॉब कर रहे हो जिस जॉब में आप को बिल्कुल मजा नहीं आ रहा. तो फिर उस जॉब को करने का कोई फायदा नहीं है. अगर आप की कंडीशन ना हो जॉब छोड़ने की तो आप job मत छोड़िए और उसी काम में आप इंटरेस्ट ले. देखना एक दिन आप बहुत आगे चले जाएंगे. साइड में आप अपना कुछ भी स्टार्ट कर सकते हैं धीरे-धीरे आपका साइड बिजनेस grow करने लगेगा और वहां से अच्छी Earning आ जाएंगी. तो जॉब छोड़ कर आप उस बिजनेस में फुल टाइम कैरियर बना सकते हो. लेकिन इस चीज में आपको एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ेगी. पर दोस्तों बिना मेहनत के जिंदगी में कुछ नहीं मिलने वाला.
"एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने कहा है आपके पास लिमिटेड टाइम है और आप इसे किसी भी फालतू चीज में ना लगाएं. अगर आपके कुछ Dreams है कुछ सपने हैं तो आप अपने सपनों की तरफ आगे बढ़ें. देखना एक दिनआपके सपने पूरे होंगे."
धन्यवाद.....!
No comments:
Post a Comment