Simple Way To Learn Knowledge

LightBlog

Latest

Friday, August 10, 2018

Facebook पर पैसे कैसे कमाए ? How to Earn Money From Facebook?

Earn money from facebook
Facebook
                                         


    नमस्कार दोस्तों इसके पहले WhatsApp से पैसे कैसे कमा सकते हैं? ,इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए.इस तरह का आर्टिकल लिख चुका  हूं. इस बार में Facebook पर पैसे  कैसे कमाए यह आर्टिकल लिख रहा हूं. देखें दोस्तों तरीका  कुछ Different नहीं है .बस पिछले वाले आर्टिकल जैसा ही है. अगर आपने मेरे पिछले 2 आर्टिकल नहीं पड़े तो पहले प्लीज उसे पढ़ लीजिए. Facebook एक सोशल नेटवर्किंग साइट है.जो कि काफी पॉपुलर है.क्या आप इस से पैसे कमा सकते हैं? जी हां दोस्तों आप बिल्कुल पैसे कमा सकते हैं. पर आपको कुछ मेहनत करनी पड़ेगी.shortcut तरीका दुनिया में ज्यादा देर तक टिकता नहीं. दोस्तों अगर आप आपका खुद का एक पेज है Facebook पर. उसमें अच्छे खासे Subscriber  है. तो आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.क्योंकि आपके पास पहले से ही Follower  है. अगर नहीं है तो प्लीज पहले आप अपने Follower  बढ़ा दीजिए. आपके पेज पर काफी ट्रैफिक बढ़ेगा. तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए Point पर आते हैं. कुछ तरीके बताने वाला हूं जिससे आप Step by Step Follow कीजिए.



1.Affiliate Marketing

2.Sell Facebook Page

3.Website

4.Shortening





1.Affiliate Marketing:



Earn money from Affiliate marketing
Affiliate Marketing
                                       


    दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग भी एक तरीका जहां पर आप Facebook पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. कई सारी शॉपिंग वेबसाइट है. आप अपना Affiliate अकाउंट ओपन कर सकते हैं . इसके बाद आपको एक लिंक मिलेगी. यानी किसी भी प्रोडक्ट लिंग की मिलेगी. आपको उस Link  को कॉपी करके अपने फेसबुक पेज पर Paste  करनी होगी.





 इससे क्या होगा कि जितने भी आपके Follower हैं वह उस पोस्ट को देखेंगे. हो सके उसमें  एक ने भी  आप का प्रोडक्ट खरीद लिया  तो उस प्रोडक्ट के प्राइस की हिसाब से आपको कमीशन मिलेगी. मतलब कुछ परसेंटेज में आपको पैसे मिलेंगे.

For Ex. किसी ने आपके  Link से कुछ मोबाइल आर्डर कर लिया.मोबाइल की कीमत 10,000 Rs . है.तो फिरआपको कुछ ₹ 400,500 Rs मिलेंगे. इसी तरह आप पर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.कुछ ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपना Affiliate अकाउंट ओपन कर सकते हो


  • Amazon


  • Snapdeal


  • Flipkart





2.Sell Facebook Page:

 कोई ऐसी वेबसाइट इंटरनेट पर जो कि उनके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए फेसबुक पेज का इस्तेमाल करते हैं. तो आप इन लोगों को अपना फेसबुक पेज सेल कर सकते हैं .जब आपके पेज पर 1000 ,2000  या फिर 10,000 Likes आ जाए. तो आप उसे Sell कर दीजिए. इसके लिए आपको अपने पेज पर Ad लगानी होगी कि आपको अपना पेज सेल करना है और फिर आप अपने हिसाब से उसके प्राइस भी रख सकते हैं.

  अगर कोई प्रॉब्लम आ जाए तो Facebook पर ही ऐसे कई व्यक्त ग्रुप है जो Page आपके को सेल करवा सकती है. बस आपको Sell And Purchase सर्च बॉक्स में डालना होगा और आपको ढेर सारी है ऐसे ग्रुप मिल जाएगी जहां पर आप अपनी Page वेबसाइट पर सेल करवा सकते हैं.



3. वेबसाइट बनाकर:


Earn  money from website
Website 


 अगर आपके पास आपकी खुद की वेबसाइट है. तो फिर आप उसे Facebook पेज पर शेयर कर दीजिए. इससे आपकी वेबसाइट की ट्राफिक बढ़ेगी .कितना ज्यादा आपके पास Facebook विजिटर होंगे, ज्यादा वह आपका आर्टिकल पढ़ेंगे और ज्यादा ट्रैफिक बढ़ने की वजह से आप  Facebook  के जरिए पैसे कमा सकते हो. दोस्तों मेरे हिसाब से यह बेस्ट तरीका है.





4.Shortening:

 Shorte.st  इस वेबसाइट से आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो. इस वेबसाइट पर आपको किसी भी लिंक को शॉर्ट करना पड़ता है.फिर आप उसे Facebook पर शेयर करके कमाई कर सकते हो.

 Ex .अगर कोई सॉफ्टवेयर है.जिसके लिंग आपको Short करनी पड़ेगी और फिर उसे Facebook पर शेयर कर दीजिए. जितने लोगों ने आपके लिंक से डाउनलोड किया उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे.
जब आप उस लिंक को शॉर्ट करते हो . तो यह वेबसाइट उस लिंक पर Ad लगा देती है. जब भी कोई उस लिंग को खोलता है  तो पहले 5 सेकंड तक Ad चलती है. तो दोस्तों सारा पैसा Ad  का है .



  तो दोस्तों यह थे कुछ तरीके जिनसे आप Facebook पर पैसा कमा सकते हो. मैंने पहले भी कहा था और फिर से कह रहा हूं आप पहले रिसर्च कीजिए उसके बाद इन Step को फॉलो कीजिए.



  धन्यवाद...!

1 comment: