Donkey |
चाणक्य का कहना है "बुद्धिमान लोगों से से कुछ न कुछ सीखना चाहिए फिर वह जानवर रहे या फिर इंसान". चाणक्य ने बहुत से जानवर से क्या क्या सीखना चाहिए सब बताया है.इसमें से हमारा टॉपिक है गधे से सीखें कुछ ऐसी बातें जिसे जीवन में यूज करके आप बहुत कुछ बदल सकते हैं.चलिए फिर शुरू करते हैं,
1. गधा कितना भी थक जाए वह अपना काम करते रहता है .जब तक मंजिल तक नहीं पहुंचता तब तक वह चलते रहता है. वैसे ही इंसान और हम कितना भी थक जाए हमें अपना काम करते रहना चाहिए और जब तक मंजिल तक नहीं पहुंच जाते तब तक रुकना नहीं है.अपने लक्ष्य की तरफ लगातार प्रयास करना चाहिए.
- How To Rolls Royce Car Success? रोल्स रॉयस कार की सफलता की कहानी?
- डॉक्टर अब्दुल कलाम के प्रेरणादाई विचार
ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने लक्ष्य की ओर जाते जाते काफी कुछ परेशानियों का सामना कर सकते हैं. ऐसे टाइम में हम हार मानने की तैयारी में लगे रहते हैं, पर गधा जब तक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाता तब तक वह रुकता नहीं है और आगे चलते रहता है. वैसे ही इंसान ने भी हर मुश्किल का सामना डट कर करना चाहिए, फिर चाहे सामने कितने भी रुकावट आए थोड़ा संभल जाना है और फिर चल चल ते रहना है.
2. दूसरी बात गधा कौन सा भी मौसम रहे उसकी परवाह कभी नहीं करते,Winter,Summer ,Mansoon कोई भी ऋतु हो गधा अपना काम लगातार करते रहता है. उसके ऊपर किसी भी ऋतु का परिणाम होता नहीं, ऐसे ही इंसान ने भी पने लक्ष्य की ओर जाने के लिए कौनसी भी मौसम की परवाह नहीं करनी चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए. बहुत से लोगों को कारण बताने के काफी गंदी आदत रहती है.देसी कि आज बहुत ठंडी है आज बहुत बारिश आ रही है और आज काफी धूप है. इसकी वजह से वह अपने काम को टाल देते हैं, पर समझदार आदमी ने मौसम ठंडा हो या फिर गरम इसकी परवाह न करते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना है.
3. गधा अपनी परिस्थिति के अनुसार जो करना है वही करता है और इस काम से वह काफी खुश और संतुष्ट रहता है. वैसे ही इंसान ने जो लक्ष्य हासिल किया है उससे खुश और संतुष्ट रहना चाहिए समाधान रहना चाहिए और अच्छे काम के लिए हमेशा प्रयत्न करते रहना चाहिए. लोगों को हर बार रोने की आदत रहती है, यह होता तो मैं यह करता, मेरे पास यह होता तो मैं यह करता इसी तरह के इंसान जिंदगी में कभी संतुष्ट नहीं रहते, उनके पास कितना भी हो उनकी लालच आगे बढ़ने नहीं देती. लेकिन इंसान के पास जो है उस में खुश रहना चाहिए अच्छे काम के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए.
दोस्तों यह थी तीन बातें जो हम गधे से सीख सकते हैं.आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके नीचे बता दीजिए.
धन्यवाद....!
No comments:
Post a Comment