आज का हमारा टॉपिक है कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाया जा सकता है. आप सभी को पता है कि WhatsApp मैसेंजर एप्प है. हजारों मिल दूर से किसी भी इंसान से भी आप बात कर सकते हैं. मैसेज, कॉलिंग और वीडियो WhatsApp पर भेज सकते हैं. मुझे पता है कि ज्यादातर लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर ही बिजी रहते है. ज्यादातर Facebook , WhatsApp पर.
दोस्तों WhatsApp पर पैसा कमाना इतना आसान नहीं है . आपको लगन और मेहनत करनी होगी .जब तक आप Hard Working नहीं करेंगे आपको उसका फल नहीं मिलेगा. सबसे पहले आपके मोबाइल में ज्यादातर कांटेक्ट और WhatsApp ग्रुप होनी चाहिए .आपको मैं कुछ तरीके बताने जा रहा हूं जिससे आप WhatsApp पर पैसा कमा सकते हैं
- एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing)
- Link Shortening
- PPD Network
- Refering
- How to learn from Donkey? गधे से सीखें 3 बातें?
- How To Rolls Royce Car Success? रोल्स रॉयस कार की सफलता की कहानी?
1. एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing):
से पहले आपको यह बताने जा रहा हूं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है. इसका मतलब यह है कि आप किसी भी प्रोडक्ट को online सेल कर सकते हैं और जो कोई भीआपका प्रोडक्ट खरीद लेगा उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा.
Ex. आज की दुनिया में सबसे बड़ी शॉपिंग मार्केट साइड Amazon है . सबसे पहले आप Amazon पर अपना एक एकाउंट बना लीजिए. इस अकाउंट में आपको एक लिंक प्रोवाइड कि जाएंगी. मतलब एक मोबाइल है तो आप उसको Sell करना है तो एक लिंग आपको एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट से मिल जाएंगी. इस लिंक को कॉपी करके आप WhatsApp ग्रुप में भेज सकते हैं Share कर सकते हैं.यानी कि उसका प्रचार कर सकते हैं WhatsApp पर और अगर 100 में से 10 लोगों ने भी आप का प्रोडक्ट खरीद लिया तो उस पर आपको प्रोडक्ट के हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा. एफिलिएट मार्केटिंग की कुछ अन्य वेबसाइट
- Amazon.com
- Snapdeal.com
- Flipkart.com
Application |
2.Link Shortening:
Link Shoetening एक सिंपल Way है, जिससे कि आपको Link को शार्ट करनी पड़ती है, इसके पहले आपको रिसर्च करनी पड़ती है कि अभी ट्रेंडिंग क्या चल रहा है या फिर ट्रेंडिंग टॉपिक्स कौन सा है. इसके मुताबिक Link Short करनी पड़ती है, जितनी ज्यादा इस लिंक पर क्लिक होगा उतना ही आपको पैसा मिलेगा. जिससे कि आप अपने WhatsApp ग्रुप पर इस लिंक को शेयर कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. Link Shoetening सर्विसेस के कुछ नाम
- Shorte.st
- Adf.ly
- Short.am
- Linkshrink.net
3. PPD नेटवर्क:
PPD( Pay per download) इसका मतलब यह है कि आप किसी भी PPD वेबसाइट पर अपनी फाइल को upload करना पड़ता है.for ex. वीडियो म्यूजिक जो कुछ भी आपको अपलोड करना है.उसके बाद यहां पर एक link मिलती हैं. जिससे फाइन डाउनलोड होती है. हमें इस लिंक को कॉपी करके अपने WhatsApp ग्रुप पर या फिर WhatsApp पर किसी भी Contact पर शेयर कर सकते हैं. जितनी ज्यादा फाइल हमारे लिंग से डाउनलोड होगी उतना ही आपको पैसे मिलेंगे. PPD नेटवर्क के कुछ सर्विसेस,
- ShareCash
- Daily uploads
- File Bucks
- User clouds
4.Refering:
Refering के कुछ तरीके है जिससे आप WhatsApp पर पैसे कमा सकते हैं. यहां पर किसी भी एप्लीकेशन या फिर कंपनी स्टार्ट होती है, तब वहां पर कंपनी खुद का प्रचार करने के लिए बहुत से लोगों को रेफर करने के लिए कहते हैं. इसका मतलब हमें यहां पर लिंक मिलती है. उसे हमें दोस्तों को शेयर करना पड़ता है या फिर आप उसे WhatsApp ग्रुप पर शेयर कर सकते हैं, इसके पहले आपको उस वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और उससे भी आप पैसा कमा सकते हैं, कुछ एप्लीकेशन
- Mcent Browser
- Earn Talktime
- TasBucks
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह मेरा आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और आपको समझ आया होगा कि WhatsApp पर पैसा कैसे कमाया जा सकता है. पर मैं आप को एक Tips देना चाहता हूं, सबसे पहले आप कुछ रिसर्च कीजिए फिर उसके बाद पैसा कमाएं. डायरेक्टली blind होकर किसी पर भरोसा मत कीजिए, अगर आपके कुछ अपने सुझा होंगे तो प्लीज हमें कमेंट करके बता दीजिए.
धन्यवाद...!
No comments:
Post a Comment