1. Affiliate Marketing
2. Sponsorship
3.Sell Instagram Accounts
4.Sell Photo
लेकिन यह सब करने के लिए दोस्तों आपको पहले इंस्टाग्राम पर अकाउंट खोल लेना चाहिए. मुझे पता है कि इस मॉडर्न युग में आपके पास Instagram का अकाउंट होगा ही .चलो फिर शुरुआत से शुरू करते हैं
1. Affiliate Marketing:
Affiliate Marketing |
दोस्तों पिछली मेरी पोस्ट WhatsApp पर पैसे कैसे कमा सकते हैं. वहां पर मैंने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपको बताया था. फिर से एक बार मैं आपको वह बताने जा रहा हूं. तो बहुत से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जो कि इंडिया में इन्वेस्ट कर ही जा रही हो. तो आप शॉपिंग मार्केट साइड से काफी अच्छा Earning कर सकते हैं. Flipkart, Snapdeal ,Amazon यह एक शॉपिंग मार्केटिंग कंपनी है.
इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना Affilate का अकाउंट ओपन कर लीजिए. उस में दी गई लिंक को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Paste कर दीजिए. इससे क्या होगा की जो भी बंदा आपके अकाउंट पर उस लिंक पर क्लिक करेगा और कोई प्रोडक्ट Buy करेगा तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा. मान लीजिए 4 Or 5 Percent आपको मिलेगा. यानि किसी ने ₹10000 का कोई मोबाइल फोन परचेस कर लिया आपके लिंग से तो आपके अकाउंट में ₹400 जमा हो जाएंगे.
2. Sponsorship :
Sponsorship |
दोस्तों वैसे तो बहुत सी वेबसाइट आपको स्पांसरशिप Offer करती है, लेकिन इसमें ज्यादातर ऐसी वेबसाइट होती है कि जो आपको काफी अच्छा पैसा देती है. आप उनकी मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए स्पांसरशिप ले सकते हैं.
Sponsorship Link
3. Sell Instagram Accounts:
आपको ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी कि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल कर सकते हैं. यानी आप अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट बेच सकते हैं. इसके अलावा आप लोगों से डायरेक्ट कनेक्ट होकर भी अपने इंस्टाग्राम का अकाउंट सेल कर सकते हैं. नीचे मैं आपको दो ऐसे ही वेबसाइट बताने वाला हूं जहां पर आप अपना Account सेल कर सकते हैं.
Viralaccount
fameswap
4.Sell Photo:
Photo |
दोस्तों अगर आपको फोटोग्राफी का काफी शौक है तो इंस्टाग्राम पर आप अपनी फोटो भी Sell कर सकते हैं. और उससे अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा सकता है. यदि आप अपनी फोटो को सेल करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को जरूर विजिट कीजिए.
Shutterstock
इसी तरह से आप 4 Step को फॉलो करके इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हो. यदि आपको कुछ और इंटरेस्टिंग चीजें जाननी है . तो Daily भी हमारे साइट पर विजिट करते रहिए.
धन्यवाद...!
No comments:
Post a Comment