Simple Way To Learn Knowledge

LightBlog

Latest

Wednesday, August 8, 2018

How to earn money On Instagram?इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

earn money from instagram
Instagram
 हेलो फ्रेंड मैं आपको बताने वाला हूं कि इंस्टाग्राम से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं. क्योंकि काफी लोगों ने मुझे पूछा है कि आप इतने सारे ब्लॉग लिखते हो एक ब्लॉक इंस्टाग्राम पर भी लिख दो कि इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते हैं . फिर मैंने कहा ठीक है. दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको सारी Technic बताने वाला हूं कि आप इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते हैं. बस में बताने वाली हर स्टेप पर सीधे-सीधे फॉलो करें. तो चलिए शुरू करते हैं.



1. Affiliate Marketing

2. Sponsorship

3.Sell Instagram Accounts

4.Sell Photo



 लेकिन यह सब करने के लिए दोस्तों आपको पहले इंस्टाग्राम पर अकाउंट खोल लेना चाहिए. मुझे पता है कि इस मॉडर्न युग में आपके पास Instagram का अकाउंट होगा ही .चलो  फिर शुरुआत से शुरू करते हैं


1.  Affiliate Marketing:


Earn money from Affiliate Marketing
Affiliate Marketing

    दोस्तों   पिछली  मेरी पोस्ट WhatsApp पर पैसे कैसे कमा सकते हैं. वहां पर मैंने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपको बताया था.  फिर से एक बार मैं आपको वह बताने जा रहा हूं. तो बहुत से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जो कि इंडिया में इन्वेस्ट कर ही जा रही हो. तो आप शॉपिंग मार्केट साइड से काफी अच्छा Earning कर सकते हैं.  Flipkart, Snapdeal ,Amazon  यह एक शॉपिंग मार्केटिंग कंपनी है.

  इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना Affilate का अकाउंट ओपन कर लीजिए. उस में दी गई लिंक को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Paste कर दीजिए. इससे क्या होगा की जो भी बंदा आपके अकाउंट पर उस लिंक पर क्लिक करेगा और कोई प्रोडक्ट Buy करेगा तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा.  मान लीजिए 4 Or 5 Percent  आपको मिलेगा.  यानि किसी ने ₹10000 का कोई मोबाइल फोन परचेस कर लिया आपके लिंग से तो आपके अकाउंट में ₹400 जमा हो जाएंगे.

2. Sponsorship :


Sponsorship
Sponsorship

दोस्तों वैसे तो बहुत सी  वेबसाइट आपको स्पांसरशिप  Offer करती है, लेकिन इसमें ज्यादातर ऐसी वेबसाइट होती है कि जो आपको काफी अच्छा पैसा देती है. आप उनकी मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट  के लिए स्पांसरशिप ले सकते हैं.


Sponsorship Link



3. Sell Instagram Accounts:

   आपको ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी कि आप अपना  इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल कर सकते हैं. यानी आप अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट बेच सकते हैं. इसके अलावा आप लोगों से डायरेक्ट कनेक्ट होकर भी अपने इंस्टाग्राम का अकाउंट सेल कर सकते हैं.  नीचे मैं आपको दो ऐसे ही वेबसाइट बताने वाला हूं जहां पर आप अपना Account सेल कर सकते हैं.

Viralaccount

fameswap




4.Sell Photo:



Sell photo on instagram
Photo

   दोस्तों अगर आपको फोटोग्राफी का काफी शौक है  तो इंस्टाग्राम पर आप अपनी फोटो भी Sell  कर सकते हैं. और उससे अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा सकता है. यदि आप अपनी फोटो को सेल करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को जरूर विजिट कीजिए.



Shutterstock



 इसी तरह से आप 4 Step  को फॉलो करके इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हो. यदि आपको कुछ और इंटरेस्टिंग चीजें जाननी है . तो Daily भी हमारे साइट पर विजिट करते  रहिए.



 धन्यवाद...!

No comments:

Post a Comment