Simple Way To Learn Knowledge

LightBlog

Latest

Sunday, July 29, 2018

31 अनसुनी और दिलचस्प बातें



1.दुनिया का हर इंसान हैप्पी बर्थडे गीत गाता है.

2.100%  मैं से 11 % लोग   बाय हाथ से खाना खाते हैं.

3.ऊंट 27 दिन   तक बिना पानी  पिए रह सकता है.

4.एक जिराफ 1 दिन में सिर्फ 1 घंटे सोता है.

5.चंद्रमा हर साल धरती से 2 इंच दूर हो जाता है.

6.आप सबसे ज्यादा खरीदी और बेची जाने वाली चीज पेट्रोल है.




7.कराटे का असली अर्थ बिना हथियार के  हाथापाई करना होता है.

8.आप अपनी पेंसिल से 35 मील लंबी लकीर खींच सकते हैं.

9.हमारे शरीर की सबसे ज्यादा  हड्डी पैरों में होती है.

10.अंग्रेज शब्द में  सबसे ज्यादा "SET" के अर्थ निकलते हैं.

11. सबसे पहली घड़ी का निर्माण 1904 में हुआ था.

12.बिजली गिरने से मरने वाले मै से 8 लोग पुरुष  पाए जाते हैं.

13.जिराफ   कि  जीभ  18 इंच लंबी होती है.





14.सिर्फ उल्लू  पक्षी  अपनी गर्दन चारों ओर घुमा सकता है.

15. कोई भी इंसान बिना आंखे बंद किए     छीक नहीं सकता.

16.हमारे शरीर में खून सिर्फ 1 दिन में 19314 किलोमीटर दौड़ता है.

17.हर व्यक्ति अपने पूरे जीवन में लगभग 36 टन भोजन पचा जाता है.

18.टटीरी ऐसा पक्षी है जो कभी भी पेड़ पर नहीं बैठता.

19. हमारे  छीक की स्पीड औसतन  160 किलोमीटर प्रति घंटा होती है.

20.धरती पर  जितना वजन लोगों का है  इतना ही चीटियों का है.

21. हम जब झूठ बोलते हैं तो हमारे नाक गर्म हो जाती है.

22.सबसे ज्यादा 77  अरबपति लंदन में रहते हैं.

23.कोई भी मनुष्य अपनी कोहनी को  चाट नहीं सकता.

24.एक मनुष्य का दिल 1 मिनट में 72  बार धड़कता है  जबकि एक छिपकली का दिल 1 मिनट में 100                बार धड़कता है.

25. इंसान के शरीर की हड्डियां 35 वर्ष तक बढ़ती है.

26.टॉयलेट सीट से ज्यादा  हमारे मोबाइल की स्क्रीन पर ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं.

27. ज्यादातर अमेरिकी लोगों के नाम ABCD  है.

 28.दुनिया में सबसे पहला कैमरा 1884 में बनाया गया, और फोटो खींचने में 7 घंटे 56 मिनट लगते थे.

29. इंडिया में सबसे ज्यादा पोस्ट ऑफिस है.

30.0(Zero) की खोज भारत में हुई है और वह आर्यभट्ट ने की है.

31.जितने भी पुस्तक चोरी की जाती है उसमें ज्यादातर गिनीज  बुक होती है.

No comments:

Post a Comment