Simple Way To Learn Knowledge

LightBlog

Latest

Sunday, September 9, 2018

जीवन से जुड़ी सच्ची और अच्छी बातें !


 जीवन से जुड़ी सच्ची और अच्छी बातें


1. जिंदगी में समय समय पर Calculated  रिस्क लेनी चाहिए. क्योंकि जो लोग हमेशा रिस्क लेने या फिर उससे की कोशिश करते हैं,  वह लोग अक्सर जीवन में   पीछे रह जाते हैं.
2.लौट जाता हूं वापस घर की तरफ हर रोज़ थका हारा आज तक समझ नहीं आया काम करने के लिए जीता हूं या जीने के लिए काम करता हूं .
3.थक गया हूं तेरी नौकरी से ऐ जिंदगी, मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर देना, दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली
बेशक कभी न थे पर रौनक उन्ही से थी.

4.भरी जेब ने दुनिया की पहचान करवाई, खाली जेब से अपनों की.
5.जब लगे पैसा कमाने तो समझ आया, शौक तो मां बाप के पैसों से पुरे होते हैं .अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं.

6.कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं जब की दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपके जैसी जिंदगी जीने का सपना देखते है,
7.घर पर खेत में खड़ा बच्चा आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देख कर उड़ने का सपना देख रहा होता है, परंतु उसी समय हवाई जहाज का पायलट खेत और बच्चे को देख घर लौटने का सपना देखता है.

 8.पीछे छूटे  हुए रिश्ते को वर्तमान में जोड़ने  का मतलब,  past के चक्कर में present को बर्बाद करना.
अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले लेने चाहिए, ताकि बाद में हमें अफसोस ना हो.


9.किसी की निंदा मत कीजिए , किसी और की पत्नी से प्रेम संबंध मत बनाइए, और ना ही किसी और की संपत्ति को  लालच  भरी नजर से मत देखिए.


10.हमें हार स्वीकार करना सीखना चाहिए,  क्योंकि हर किसी के बीते हुए  कल में कोई  ऐसा पल होता है, जब हम हालत  की खातिर मजबूर होकर वह नहीं कर पाते हैं  जो हम नहीं करना चाहते हैं.


 11.बीता हुआ कल अगर वर्तमान में नकारात्मक प्रभाव डालें, तो बीते हुए कल को जहर समझकर टाल देना चाहिए.


12. कुछ रिश्ते बस नाम के होते हैं  और कुछ रिश्ते का कोई नाम नहीं होता है, लेकिन वह रिश्ते सबसे बढ़कर हो जाते हैं.


 13.जवाब सफलता के सर्वोच्च शिखर पर  पहुंच जाते हैं, तब आप का कंपटीशन सिर्फ खुद से होता है.


14. वे लोग जीवन में हमेशा खुश रहते हैं, जो मर्यादा का पालन करते हैं, मर्यादाओं को तोड़ने का मतलब होता है,  मुसीबत को खुद निमंत्रण देना.


 15.आपको कोई हुनर नहीं है ,आपको जिंदगी में कदम कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, अगर आप अपने भविष्य को अच्छा बनाना चाहते हो, तुम खुद को हुनरमंद बताइए, खुद को किसी काम का विशेषज्ञ बनाइए.


 16.जो व्यक्ति हमेशा अच्छी बातें करता है, लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं करता, कुछ अच्छी बातें महत्वहीन होती है.


17. गलतफहमी को दूर ना करने से हम सामने वाले व्यक्ति से दूर चले जाते हैं औरतों के प्रति  नई-नई गलतफहमियां  पालते जाते हैं. इसलिए अच्छा यही होता है कि  गलतफहमियों को को जल्दी दूर किया जाए.


 18.गलत रास्ते से सफलता पाई जा सकती है, लेकिन वह सफलता ज्यादा देर तक  टिकती नहीं.


 19.हालात के साथ लोग भी बदलते रहते हैं, इसलिए हमें बदलाव को स्वीकार करने की आदत डालनी चाहिए.


 20.मेहनती व्यक्ति का साथ तो किस्मत को देना ही पड़ता है, चाहे वह चाहे या नहीं.

 21.नया रास्ता बनाना मुश्किल होता है, लेकिन उस रास्ते पर चलना आसान होता है. बुजुर्गों का सम्मान कीजिए और उनका ख्याल रखिए क्योंकि एक दिन आप भी  बूढ़े  होंगे तब आपको किसी न किसी के सहारे की जरूरत होगी,

 22.अगर आपसे छोटे लोग आपको बुजुर्गों की सेवा करते देखेंगे, तभी उन्हें यह भावना आएगी की अपने से बड़ों की सेवा करनी चाहिए.

23.जिंदगी में हमें हर दिन नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.


No comments:

Post a Comment