Simple Way To Learn Knowledge

LightBlog

Latest

Monday, July 23, 2018

20 हैरान कर देने वाले Technology Fact And Update


Technology Update
इस मॉडर्न दुनिया में हम जो कुछ भी जी रहे हैं वह सिर्फ टेक्नोलॉजी के Base पर. हमारा पूरा दिन मोबाइल फोन में लगा हुआ रहता है. Facebook ,Twitter,Instagram And YouTube दिनभर इसके साथ खेलते रहते हैं. यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो गया. जिसे INTERNET कहते हैं तो चलिए आज मैं आपको इंटरनेट के और टेक्नोलॉजी के कुछ Facts बताने वाला हूं जो शायद ही आपको पता होंगे

1.Nokia का फोन Nokia 1100 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, इस फोन के करीब 250 Million       Piece बिक चुके हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

2.Email, World Wide Web (WWW) आने से पहले आया था.

3.90% लोग पूरा दिन अपने मोबाइल को सिर्फ इतनी दूरी रखते हैं कि उनका हाथ पहुंच जाए.


5.Google हर्षल 15 Billion Kwh  बिजली यूज़ करता है, जो अन्य देशों से बहुत ज्यादा है.

6.amazon.com  को पहले cadabra.com के जाना चाहता था.

7.Nokia का पहला फोन 1980 में आया था.

8.Facebook इसलिए नीले रंग का है क्योंकि मार्क ज़ुकेरबर्ग लाल तथा हरे रंग को देख नहीं सकता.

9.90% Text मैसेज डिलीवर होने के 3 मिनट अंदर हि उसे पढ़ा जाता है

10.सबसे पहला मोबाइल फोन नंबर 666-6666 है जो नीलामी में 2.7 Million बेचा गया था.


12.सबसे पहला डोमेन नेम www.symbolics.com जो 15 मार्च 1985 को रजिस्टर करवाया था 

13.30 नवंबर को 'Computer Security Day' मनाया जाता है.

14.पेन ड्राइव का आविष्कार सन 1999 मैं एम. सिस्टम  के द्वारा किया गया.

15.हर महीने लगभग 5000 कंप्यूटर वायरस बनाए जाते हैं.

16.1993 में सबसे पहला  Web Browser "Mosaic"  जो जबरदस्त हिट हुआ था,

17. 5करोड लोगों तक पहुंचने के लिए रेडियो को 38 साल, TV को 13  और इंटरनेट को  सिर्फ 4 साल लगे.
18.बिल गेट्स  कॉलेज ड्रॉपआउट है. जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी बनाई.

19. चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल करने से बैटरी खराब होती है, इसलिए फोन का चार्जर  छोटा होता है

20. 8करोड़   अमेरिकी लोग सिर्फ  इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं  ना की कॉल करने के लिए.



No comments:

Post a Comment