Simple Way To Learn Knowledge

LightBlog

Latest

Saturday, September 29, 2018

जीवन में काम आने वाली अच्छी बातें



jiwan-main-kaam-ane-wali-acchi-bate


  •  मुँह पर कड़वा बोलने वाले कभी दिखा नहीं देते,मीठे बोलने वालो से हमेश डरना चाहिए,जो दिल में नफरत पालते है,और समय के साथ बदल जाते है.

  • कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फीअसले बदल लेते है .


  • सच्चे लोगो को कभी प्रसंशा की आवश्यकता नहीं होती और असली फूलो को कभी इत्र लगाने की जरुरत नहीं पड़ती .

  • छोटे थे  हर बात भूल जाया करते थे ,दुनिया  केअहति थी याद करना सीखो ,बड़े हुए तो हर बात याद रहती है ,दुनिया कहती है की भूलन सीखो .

  • नजर अंदाज़ करो उन लोगो को जो आपके बारे में पीठ पीछे बात करते है ,क्यूंकि वे उसी जगह रहने लायक है ,आपके पीछे

  • कुछ भी नया करने मैं संकोच मत करो, यह मत सोचो की हार होगी,हार तो कभी नहीं होती या तो जीत  मिलती है या  सिख 



  • भरोसा उसपर करो जो तुम्हारी तीन बातें जान सके,हंसी के पीछे का दर्द,गुस्से के पीछे का प्यार और आपके चुप रहने की वजह 



  • रिश्तो की सिलाई अगर भावनाओंसे हुई हो तो टूटना मुश्किल  है अगर स्वार्थ से हुई हो तो टिकना मुश्किल है.



  • न तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे और न तो इतने कड़वे बनो की की कोई निगल ले.



  • किसी की निंदा करने से यह पता चलता है की आपका चरित्र क्या है, न की उस व्यक्ति का.



  • क्यों भरोसा करता है गैरो पर,जब की तुम्हे चलना है खुद के पैरो पर.



  • जिंदगी में कभी किसी को बेकार मत समझाना क्यूंकि बंद घडी भी दिन में दो कर सही समय बताती है.



  • किसी की बुराई तय करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है जो सरे खूबसूरत जिस्मो को छोड़कर केवल जख्म पर बैठती है.



  • टूट जाता है गरीबी मैं वो रिश्ता जो  ख़ास होता है ,हजारो  यार बनाते है जब पैसा पास होता है .



  • मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहा रंगीन है वरना  भीगी पलकों से तो आईने भी धुंदले नजर आते है.



  • जल्दी मिलाने वाली चीजे ज्यादा देर तक टिकती नहीं,और ज्यादा देर तक टिकने वाली चीजे जल्दी मिलती नहीं.

  • बुरे दिनों का एक अच्छा फायदा है,अच्छे अच्छे दोस्त परख जाते है.



  • बीमारी खरगोश की तरह आती  है और कछुए की तरह जाती है जब की पैसा कछुए की तरह आता है खरगोश की तरह ज्याता है.



  • छोटी छोटी बातो में आनंद लेना चाहिए क्यूंकि बड़ी बड़ी बातें जीवन मैं कुछ ही बार होती  है .



  • लगातार हो रही असफलताओ से निराश नहीं होना चाहिए,क्यूंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी टाला खोल देती है.



  • यह सोच है हम इंसानो की की अकेला क्या कर सकते है,पर देख जरा ु सूरज को वो अकेला ही तो चमकता है.

  • अब वफ़ा की उम्मीद भी किस से करे भला ,मिटटी के लोग कागजो मैं बिक जाते है .


No comments:

Post a Comment